PhonePe Se Paise Kaise Kamaye

Pankajkumar

PhonePe app क्या है

स्वागत है, हमारे ब्लॉग में फ्रेंड्स आज इस ब्लॉग पोस्ट में आपको PhonePe एप्लीकेशन के बारे में जानकरी देने वाले है और PhonePe क्या है, और PhonePe अप्लीकेशन इस्तमाल करने से क्या क्या फायदा होता है और PhonePe Se Paise Kaise Kamaye इन सभी की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, तो आप अगर PhonePe से पैसा कामना चाहते है तो आपको आपके एंड्राइड मोबाइल PhonePe एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है, आप PhonePe इस्तमाल करके बहोत तरीको से पैसा कमा सकते है

PhonePe ने घोषणा की है कि उसने भारत में 25 मिलियन छोटे व्यापारियों और किराना स्टोरों को डिजिटल कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इसके प्लेटफॉर्म पर ऑफलाइन मर्चेंट ट्रांजैक्शन में पिछले साल से 200 % फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

PhonePe ने इस वृद्धि का श्रेय भौगोलिक क्षेत्रों में ऑफलाइन मर्चेंट स्वीकृति में देखे गए विस्तार को दिया, जिसमें 1,25,000 फील्ड फोर्स हैं, जिन्होंने पूरे भारत में कंपनी के मर्चेंट एक्सेप्टेंस नेटवर्क को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कंपनी का अब 15,700 कस्बों और गांवों में एक मर्चेंट नेटवर्क है, जो देश में 99% पिन कोड बनाता है। PhonePe ने पहले 2021 के अंत तक 25 मिलियन की संख्या तक पहुंचने की अपनी योजना की घोषणा की थी, और इस लक्ष्य को निर्धारित समय से कुछ सप्ताह पहले हासिल कर लिया है।

जैसे की दोस्तों आज के समय में हर कोई व्यक्ति युवा और बच्चे लोग सोचते है ऑनलाइन में पैसा कैसे कमाया जाता है अगर आपने भी ऐसा सोचा है और आपने भी कभी ऑनलाइन गूगल में सर्च किया होगा की ऐसा कोई संतुष्ट जवाब मिला नहीं होगा आज इस आर्टिकल में आर्टिकल में आपको किस प्रकार से फ़ोन पे पैसा कमाया जाता है वो सभी बाते आपको मिल ही जायेगा और आप अपनी आसानी से कमाई शरू कर सकते है,

यह PhonePe एक इंडिया डिजिटल वॉलेट प्लेटफ़ॉर्म है, और यह PhonePe ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर या भुगतान कंपनी है |

PhonePe का मुख्य कार्यालय भारत में बैंगलोर उपस्थित है,इस कंपनी की स्थापना दिसंबर 2015में हुई थी, इस PhonePe डिजिटल वॉलेट प्लेटफ़ॉर्म को यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर आधारित PhonePe ऐप अगस्त 2016 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्ज़िन इंजीनियर द्वारा लाइव किया गया था |

Phone Pe से आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड या अपन बैंक अकाउंट आसानीसे जोड़ सकते है और जिसका इस्तमाल हर ऑनलाइन पेमेंट्स के आवश्यकता के लिए किया जा सकता है ।

ये PhonePe एप्लीकेशन 11 भारतीय भाषा में उपलब्ध है अगर आप PhonePe का इस्तमाल करते है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye तो आप आसानी से किसी की भी पैसे भेज सकते है और अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं,और आप  PhonePe एप्लीकेशन मदद से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, डेटा कार्ड आसानी से रिचार्ज कर सकते है | और आसानी से आप उपयोगिता भुगतान भी कर सकते हैं |

अगर आप शॉपिंग करने जाते है तो आपके एंड्रॉइड मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन रख सकते है उसीसे आप आसानी से पैसा भुगतान कर सकते है, और कर बचत कोष में भी आसानी से निवेश कर सकते हैं और बहोत सारी सुविधा इस  PhonePe एप्लीकेशन मिलती है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye | यह PhonePe एक UPI– आधारित ही एक प्लेटफ़ॉर्म यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक लेनदेन साइबर अपराधियों से सुरक्षित हो,

जिससे उनके उपयोगकर्ताओं का वित्तीय विवरण सुरक्षित हो। PhonePe का उपयोग व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अपने उपयोगिता बिलों को व्यवस्थित करने के लिए एक विधि के रूप में किया जा सकता है |

PhonePe का उपयोग श्रमिकों को क्षतिपूर्ति करने के लिए भी किया जा सकता है, इससे स्थानीय या बहुराष्ट्रीय कर्मचारियों वाले संगठनों के लिए लागत प्रभावी का विकल्प मिल सकता है। PhonePe Se Paise Kaise Kamaye फोनपे को इन-स्टोर लेनदेन के लिए एक समर्पित POS सिस्टम का उपयोग करके भुगतान तंत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह  पीओएस सफल व्यापारी से जुड़ा हुआ है, इसलिए लेनदेन तेज और सुरक्षित है ।

You May Like These Article

आप अगर PhonePe की मदद से आपके किसी फ्रेंड्स को उसके कहते में पैसा भेज ते है तो वो आपका फ्रेंड्स PhonePe उसके पास नहीं होगा तो भी आप उसके अकाउंट पैसा भेज सकते है, उसके बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड का इस्तमाल करके |

Phone Pe से पैसे कमाने के लिए जरूरी बाते

इस PhonePe की मदद से अगर आप पैसा कमाने चाहते है तो आपके पास बैंक अकाउंट होना बहोत जरुरी होता है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye और आपका मोबाइल नंबर भी रेजिट्रेशन होना बहोत जरुरी होता है | और आपका जो बैंक अकाउंट है उसका आपके पास ATM कार्ड यानि की डेबिट कार्ड होना बहोत जरुरी होता है |

अगर आपके पास कोई एक बैंक अकाउंट है तो उसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना बहोत जरुरी होता हैPhonePe Se Paise Kaise Kamaye  और उस बैंक अकाउंट में आपका एक डेबिट कार्ड यानि की एटीएम कार्ड है तो आप phonePe का अच्छी तरीके से बहोत सारा लाभ उठा सकते है और थोड़ा Cashback भी मिल सकता है |

PhonePe की मुख्य विशेषताएं

  • क्रेडिट और डेबिट कार्ड लिंकिंग
  • मोबाइल रिचार्ज
  • फास्टैग रिचार्ज
  • DTH रिचार्ज
  • बैंक बैलेंस चेक
  • मनी स्टोरेज
  • बैंक खाते के लिए ऐप
  • पैसे भेजें और प्राप्त करें
  • पीओएस भुगतान
  • पिन प्राधिकरण
  • बैंक खाता लिंकिंग
  • वॉलेट टॉप-अप

इसमें आप ऐसे भी बहोत सारे काम कर सकते है जैसे की ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कर सकते है और पाइप्ड गैस और पानी और बिजली का बिल का भी भुगतान कर सकते है | PhonePe Se Paise Kaise Kamaye और पोस्टपेड कार्ड ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन बिल का भी भुगतान कर सकते है  और एजुकेशन फ्रीस भी भर सकते है |

अगर आप चाहे तो डोनेसन भी कर सकते है और फाइनेंसियल सर्विसेज में क्रेडिट कार्ड बिल, लोन पेमेंट, LIC / insurance का पेमेंट कर सकते है और मनिसिपल टैक्स भी भर सकते है |

PhonePe Se Paise Kaise Kamaye ये PhonePe की मदद से आप Life Insurance Health Insurance और Moter And Asset Insurance  और Travel Insurance भी ले सकते है |

Phonepe अकाउंट कैसे बनाये

PhonePe Se Paise Kaise Kamaye सबसे पहले दोस्तों हमने आपको स्टेप टू स्टेप गाइड किया वैसे आप भी फॉलो कीजिये |

  • Step: # 1 – आपके मोबाइल में PhonePe App Install करना है
  • Step: # 2 – आप अपना बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर वेरीफाई करे
  • Step: # 3 – अपना नाम और पासवर्ड सेट कीजिये
  • Step: # 4 – पासवर्ड सेट करने के बाद रजिस्टर करना है
  • Step: # 5– आप अपनी भाषा पसंद करे

आप अपने स्मार्टफोन में यह सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसमे आपको निचे स्क्रॉल करेंगे तो आप KYC का एक ऑप्शन मिलेगा आपको सभी डिजिटल पेमेंट की एप्लीकेशन में एक बार KYC जरूर करनी पड़ती है | PhonePe Se Paise Kaise Kamaye इस लिए इसमें भी आपको एक बार KYC करनी होगी |

PhonePe में KYC करने क लिए आपको Driving License, NAREGA Job Card Number, Voter ID Card, Passport, Pan Card से भी आप KYC कर सकते है |

  • वॉलेट में से ₹10,000 maximum per month
  • बैंक अकाउंट से Up to ₹1,00,000 per transaction.
  • वॉलेट बैलेंस विथड्रावल Up to ₹5,000 per transaction. Maximum ₹25,000 per month.

Phonepe रेफरल प्रोग्राम क्या है

आपने बहोत सारी ऐसी आप देखि होगी को जब नया नया कोई एप्लीकेशन मार्केट में आता है तो उसका  जाहेरात करते है की यह एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते है,

और भी बहोत सारे काम कर सकते है और डाउनलोडिंग जायदा से ज्यादा लोगो तक पोहचे इस लिए कुछ पैसा खर्च करते है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye और उस एप्लीकेशन को रेफेरल प्रोग्राम के जरिये आप किसीको शेयर करते है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye तो वो डाउनलोड करेगा तो आपको कुछ पैसा मिलता है   |

PhonePe से पैसे कैसे कमाए

आप अगर PhonePe से पैसा कमाने के लिए सोच रहे है तो आपको ज्यादा कुछ काम नहीं करना है अगर आपने किसी अपने दोस्तों PhonePe एप्लीकेशन को रेफेरल लिंक से डाउनलोड करता है तो आपको कैशबैक के रूप में पैसा मिलता है |

उस पैसो से आप अपना मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज करके और बिल का भुगतान भी कर सकते है

#1 पहला लेनदेन से

आपने पहली बार PhonePe पर अकाउंट बना लिया और आप उसमे बैंक अकाउंट भी लिंक कर देते है और UPI PIN बना लेते है तो आप पहला लेनदेन से करते है तो आपको 100 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है |

अगर आप पहला लेनदेन करते है जैसे की फोनपे की मदद से तो मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज,टीवी रिचार्ज इस में से आपको कोईभी एक ट्रांसक्शन करना होता है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye तभी जाकर आपको कैशबैक मिलता है |

आप phonepe से जितना भी कैशबैक मिलेगा वो सभी पैसा आपके फोनपे वॉलेट में रहेगा उसमे से आप मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज,टीवी रिचार्ज भी कर सकते है |

#2 Phonepe रेफरल प्रोग्राम

Phonepe एप्लीकेशन से रेफरल प्रोग्राम द्वारा कैशबैक कमा सकते है यानि की आप अपने दोस्तों के साथ यह Phonepe एप्लीकेशन रेफरल लिंक शेयर कर सकते है | PhonePe Se Paise Kaise Kamaye और आप के रेफरल लिंक से जो भी पहला डाउनलोड और पहला लेनदेन करेंगे तो उंटन ही आपको कैशबैक मिलेगा |

फोनपे एप्लीकेशन से रेफरल प्रोग्राम द्वारा आप 100 रूपया मिल एकता है | और एक रेफरल प्रोग्राम से आपको 100 तक मिल सकता है यह पैसा काम-ज्यादा होता रहता है |

आपकी फोनपे की रेफरल लिंक से  वॉट्सअप, फेसबुक,इंस्टाग्राम टवीटर और PhonePe Se Paise Kaise Kamaye टेक्स्ट मैसेज से आप भेज सकते है और आपने जो फोनपे की रेफरल लिंक से कोई भी पहली बार डाउनलोड कर के अकाउंट बनाएगा और इस्तमाल करेगा तो आपको पैसा 100 रुपये तक पैसा मिल सकता है |

#3. QR Code से लेनदेन करना

फोनपे एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी जगह QR Code स्कैन करके पेमेंट करते है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye तो आपको कैशबैक मिलता है | उस में से आप 500 से leke 1000 तक पैसा कमा सकते है जैसा जैसा पेमेंट करने पर निर्भर रहता है |

जैसे की मेने 1000 बाइक में पेट्रोल डलवाया तो मेरोको हर बार 7.50 रुपये कैशबैक मिला है अगर 500 रुपये का पेट्रोल डलवाता हु तो 3.50 रूपया कैशबैक मिलता है |

ऐसे तो आपको बहोत तरीको से कैशबैक मिल सकता है जैसे की

  • Indian Oil on Every Fuel Bill :- Get 0 .75 % Cashback
  • Hindustan Petroleum :-on Every Fuel Bill :- Get 0 .75 % Cashback
  • Bharat Petroleum :- on Every Fuel Bill :- Get 0 .75 % Cashback
  • Ola Cabs :-on 3 Ride :- Get ₹ 300 Cashback
  • Swiggy :-Pay With the Wallet :-  Get ₹ 25 Cashback

ऐसे बहोत सारे UPI पेमेंट या फिर QR Code स्कैन करके आप कैशबैक ले सकते है यहग सभी ऑफर कुछ समय के लिए वैलिड रहती है |

PhonePe App Contact us

आपको अगर PhonePe App से कोई शिकायत करनी है या आपका ट्रांसक्शन गलत हुआ है PhonePe Se Paise Kaise Kamaye या और कुछ भी समस्या आती है तो आपके सवाल के जवाब देने के लिए फोनपे के पास में कस्टमर सपोर्ट के लिए एक बहुत बड़ी टीम मौजूद होती है और वो लोग आपके लिए 24x7x365 सपोर्ट देते है |

अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम या समस्या आती है तो उसके आप्लिकेशन में ही आपको उसका जवाब मिल जाता है और PhonePe तरफ से भी आपको कभी कभी कॉल कर सकते है | फोनपे की हेल्पलाइन नंबर /कस्टमर केयर नंबर भी आपको मिल जायेगे


080-68727374 / 022-68727374

More Contact us Click Here

दोस्तों आप सभी यह आशा है की PhonePe Se Paise Kaise Kamaye यही सभी जानकरी आपको पसंद आएगी |

अगर आपको हमारे ब्लॉगपोस्ट के सम्बंधित कोई सवाल है तो आप निचे बॉक्स में कमेंट्स जरूर कीजिये और आपके फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे  |

You May Like These Article

Leave a Comment