UPI ID क्या होता है ? UPI ID कैसे बनाते है ?

Pankajkumar

UPI ID kya hota hai

UPI ID kya hota hai upi id example gpay,upi id example paytm,upi id example gpay,upi id example in google pay,upi id example in hindi,upi id example icici,upi id example phonepe,upi id meaning in hindi,upi id full form,upi id bank of baroda,upi id matlab

UPI ID kya hota hai  UPI ID कैसे बनाते है ? जैसे की दोस्तों फ़ोनपे, गूगल पे इस्तमाल करते है तो आपने UPI का नाम तो सुना ही होगा, भारत ने केसलेस और ऑनलाइन पैसा भुगतान बढ़ा ने के लिए भारत सरकार ने NPCI – नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने मिलकर UPI की शरुआत किया गया है,दोस्तों यूपीआई आईडी एक ऐसा जरिया है की उसकी मदद से आप कही भी ऑनलाइन पैसा भुगतान कर सकते है अब ये UPI ID से पैसा भुगतान बहोत आसान हो गया है,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग के आर्टिकल में आपको जानकारी देने वाले है की UPI ID kya hota hai UPI ID कैसे बनाते है ? बहोत सारे लोग अभी भी बहोत कन्फुज़ रहते है की कुछ लोग कहते है की भीम अच्छा है और कुछ लोग कहते है की गूगल पे अच्छा है और कुछ लोग कहते है की फ्रीचार्ज अच्छा है तो अच्छी तरीके से और आसान भाषा में आज इस आर्टिकल में आप सभी UPI ID kya hota hai UPI ID कैसे बनाते है इसके बारे में जानकारी देने वाले है |

जैसे की दोस्तों UPI का मतलब होता है Unified Payments Interface है

यह दोस्तों रियल टाइम और तुरंत पेमेंट सिस्टम है जो की नेशनल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया NPCI ने देवलोप किया है जो इंटर-बैंक पीयर-टू-पीयर (पी2पी) और व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है इंटरफ़ेस को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा किया जाता है और एक मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तुरंत पैसा ट्रांसफर करमें काम करता है।

जैसे की दोस्तों हमारे भारत देश में लगभग सभी बैंको में UPI से सक्रिय है और दोस्तों UPI है जो सभी लोगो के लिए फायदेमंद है क्युकी जैसे की आप जानते है नेट बैंकिंग आज भी बहोत सारे लोग इस्तमाल नहीं कर पाते है जो फिर किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग हो नेट बैंकिंग में एक User ID और पासवर्ड होता है फिर अकाउंट में जाकर ट्रांसक्शन करना होता है वो बार डालना पड़ता है जिनकी याद रखना बहोत मुश्किल होता है और आप उस पासवर्ड के बिना नेट बैंकिंग में ट्रांसक्शन नहीं कर पाते है यही वजा है की नेट बैंकिंग आज तक पॉपुलर नहीं हो सका ,

You May Like These Article

दोस्तों आज के इस इंटरनेट टेक्नोलॉजी के युग में हमारा भारत देश बहोत तेजी बढ़ रहा है और सभी क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हो रहा है,

दोस्तों आपने बैंक से कभी “Withdrawal slip” भरके किसी के कहते में पैसा तो डाला होगा लेकिन आप के समय में आप आसानी से भारत देश में ऐसी बहोत सारी ऑनलाइन पेमेंट की App है UPI ID क्या होता है  UPI ID कैसे बनाते है ? जो बहोत आसानी से हम अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते है,

तो दोस्तों आप इस हमारे ब्लॉग में आप UPI ID क्या होता है UPI ID कैसे बनाते है आपको हिंदी में और सरल भाषा में आपको जानकारी देंगे ।

UPI ID kya hota hai बेस्ट यूपीआई एप्लीकेशन इन इंडिया

दोस्तों अगर आपके पास ये सब है तभी आप अपनी UPI ID बना पाओगे .UPI ID क्या होता है  सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाये और UPI अप्प सर्च करे वंहा आपको सभी बैंक की UPI App मिलेगी .आपका बैंक अकाउंट जी भी बैंक है UPI ID क्या होता है उस बैंक की UPI App को इनस्टॉल करे .

  • PNB UPI
  • SBI Pay
  • UBI UPI App
  • Axis Pay UPI
  • ICICI Bank
  • Panjab Nation Bank (PNB)
  • Canara Bank
  • Bank Of Maharashtra Vijya Bank
  • Andhra Bank
  • UCO Bank
  • HDFC Bank

दोस्तों आप कोई अप्लीकेशन से ऑनलाइन पेमेंट करते है तो वो यूपीआई आईडी से होता है सभी उसेर्स की अलग अलग अकाउंट से अलग अलग यूपीआई आईडी होती है ।

हमारा देश डिजिटल इंडिया में डिजिटल पेमेंट हो सके और बहोत तेजी से आगे बढ़ाने ने के लिए हमारे इंडिया में ऑनलाइन कैशलेस यानि की रोकड़ा पैसा देनी की जरुरत नहीं है,

आप ऑनलाइन पेमेंट अपने मोबाइल से डायरेक्टऔर अपने अकाउंट से यूपीआई आईडी मदद से पेमेंट कर सकते है,

You May Like These Article

दोस्तों ये यूपीआई आईडी को NPCI (नेशनल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) एवं RBI  (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) के तरफ से स्टार्टिंग किया एक ऑनलाइन पेमेंट करने सिस्टम है, दोस्तों हमारे भारत देश में नोटबंदी के बाद ये ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज़ आज यंग जनरेसन के पास ऑनलाइन पेमेंट करना बहोत अच्छा लगता है,

हमारे देश में बहोत तेज़ी से ये डिजिटल इंडिया ने कैशलेस पेमेंट का अच्छा सा ऑप्शन मिला है की डिजिटल पेमेंट करना है, UPI ID क्या होता है UPI ID कैसे बनाते है दोस्तों हम यूपीआई आईडी से अपने एंड्राइड मोबाइल से बहोत अपने अकाउंट से अपने फॅमिली मेंबर के अकाउंट में आसानी से ऑनलाइन पैसे भेज सकते है, इस आपको कोई भी सामने वाले की बैंक अकाउंट डिटेल्स जरुरत नहीं होती है,

आपको कोई भी पेमेंट करना है तो आप यूपीआई आईडी से आप पैसा पाय कर पाएंगे जैसे की आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, TV केबल रिचार्ज, फ्लाइट टिकट, बुकिंग टैक्सी का पेमेंट, होटल बुकिंग, ऐसे बहोत सारे ऑनलाइन पेमेंट आप आसानी से यूपीआई आईडी से कर सकते है,और २,५ सेकंड में पेमेंट हो जाता है,

UPI Full Form क्या है ?

  • “UNIFIED PAYMENT INTERFACE” (एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ) होता है |

UPI ID कैसे काम होता है

दोस्तों आपका कोई भी बैंक में अकाउंट है,आप कोई भी बैंक से यूपीआई आईडी बना सकते है, UPI ID क्या होता है UPI ID कैसे बनाते है और आपको यूपीआई आईडी इस्तमाल करने के लिए आप जो भी एप्लीकेशन यूपीआई सपोर्ट होती है,

  1. Google pay
  2. PhonePe
  3. BHIM UPI
  4. Paytm 

दोस्तों इन तीनो एप्लीकेशन से आप आसानी से UPI ID बना सकते है । आपका यूपीआई आईडी से पेमेंट करते है तो आपके साथ कोई भी फ्रॉड नहीं हो सकता है और ये तीनो एप्लीकेशन बहोत हाई सिक्योरिटी तीनो एप्लीकेशन है,

आप अपने मोबाइल से गूगल पे फोनपे और भीम UPI से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है जैसे की मोबाइल रिचार्ज,इलेक्ट्रिसिटी बिल, पेमेंट ऑनलाइन शॉपिंग, टोल फास्टैग रिचार्ज, ट्रांसफर मनी ऐसे बहोत सारे काम आप कर सकते है दोस्तों इस यूपीआई आईडी के आप ज्यादा से ज्यादा 1 लाख तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है,

You May Like These Article

भीम UPI एप्लीकेशन डाउनलोड कर ने बाद आपको बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होता है UPI ID क्या होता है  और फिर आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है वो सेलेक्ट करना है और वेरिफ़िएड करना होता है

फिर आपको दोस्तों यूपीआई आईडी मिल जाएगी और दोस्तों इस यूपीआई आईडी और कोई नहीं लेकिन हमारा बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वही हमारा UPI ID होता है

BHIM UPI Application :-  Download here

for example :- 81411XXXX@ybl

UPI की विशेषताएं क्या है

  • UPI से कोई भी समय पर और किसी को भी पैसा भेजने की अनुमति देता है,
  • जब UPI से पैसा भेजते है तो सिर्फ मोबाइल नंबर से भेज सके है सभी इनफार्मेशन की जरुरत नहीं है उसकी वजह से बहोत समय वेस्ट नहीं होता है
  • इसकी वजह से आप ऑनलाइन पैसा का भुगतान बहोत आसानी और जल्दी में कर सकते है
  • आप जब पैसा का भुगतान करते है तो UPI में 1 लाख प्रति माह होती है और अन्य मोबाइल वॉलेट से बहोत ज्यादा है,
  • इस UPI की मदद से हम किसी की पैसा का भुगतान करने के लिए रिकवेस्ट भी किया जाता है

Conclusion

UPI ID kya hota hai दोस्तों भारत देश में डिजिटल इंडिया अभियान के आने के बाद भारतदेश में दुनिया की सबसे सस्ती इंटरनेट सेवा की शरुआत हो गई है और बहोत ऐसा कार्यो है जो ऑनलाइन आसानी से हो जाते है दोस्तों यह UPI ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बहोत ही अच्छा माध्यम बन गया है, UPI ID क्या होता है  UPI की मदद आप और हम लोग कभी भी किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पैसा का भुगतान कर सकते है

तो दोस्तों, UPI ID क्या होता है  ये थी यूपीआई जानकारी हिंदी में। उम्मीद है आपको UPI से जुड़ी सभी सवालों के उत्तर मिल गए होंगे। अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि यूपीआई क्या होता है UPI ID क्या होता है  और यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप आसानी से बता सकेंगे।

You May Like These Article

4 thoughts on “UPI ID क्या होता है ? UPI ID कैसे बनाते है ?”

Leave a Comment