Paytm FASTag Registration और Paytm wallet से भी आप लोग FASTag की खरीदी कर सकते है यह रहा खरीद ने का आसान तरीका Paytm FASTag एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टेकनीक है
Paytm FASTag में ऑनलाइन रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मतलब (RFID) का ही इस्तेमाल होता है. Paytm FASTag को आप लोग अपने कार के आगे की Window screen पे Sticker लगाया जाता है. Paytm FASTag वेबसाइट के अनुसार, Paytm FASTag आपको 400 रुपये में खरीदना पड़ेगा । Paytm FASTag Registration कैसे करे ?
इंडिया में जितने भी नेशनल हाईवे है और नेशनल हाईवे पर आपको टोल देना है तो ये आसान तरिका है।(NHAI) नेशनल हाईवे ऑथोरिटी आदेश के मुजब आपको 30 नंवबर तक आपकी सभी वाहनों को FASTag लगाना अनिवार्य है Paytm FASTag Registration कैसे करे ? नेशनल हाईवे ऑथोरिटी आदेश मुजब आप लोग FASTag रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते या फिर आपके कार या फिर कोई भी वाहन पे FASTag नहीं लगाया होगा तो टोल प्लाजा पे आपको दो गुना फीस देनी पड़ सकती है।
Paytm FASTagएक टोल प्लाजा पे ऑनलाइन पेमेंट करना का जरिया है और Paytm FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टेकनीक है. Paytm FASTag में ऑनलाइन रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मतलब (RFID) का ही इस्तेमाल होता है. Paytm FASTag को आप लोग अपने कार के आगे की Window screen पे Sticker लगाया जाता है. आप लोग जैसे ही आपकी कार टोल प्लाजा पे आती है,
तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर (RFID) से आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है. इसके बाद आपके Paytm wallet से इस टोल प्लाजा पर लगने वाला पेमेंट आपके Paytm wallet से कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर बिना रुके बिना लाइन में खड़े रहके आप टोल प्लाजा पर लगने वाला पेमेंट भुगतान कर सकते है
FASTag को 22 अधिकृत बैंकों के जो Paytm , HDFC Bank, ICICI Bank, State Bank of India, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, Airtel Payments Bank जरिये Points Of Sale (POS) जैसे अलग अलग बैंक से ऑफलाइन आप लोग FASTag खरीद सकते है. और FASTag जितने भी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा और ऊपर नाम दिया हुआ है वही बैंक शाखाओं में से भी agents नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर ऑफलाइन आप लोग FASTag खरीद सकते है. Paytm FASTag Registration कैसे करे ये Amazon जैसे E-Commerce वेबसाइट पर भी आप लोग FASTag खरीद सकते है.
यही हम आप लोगो को बतायेगे कि paytm application में से आप फास्टैग कैसे खरीद सकते है और रीचार्ज भी कर सकते हैं.पेटीएम का फास्टैग Paytm FASTag फिर से भी टैग का इस्तमाल कर सकते है जो ऑनलाइन Radio frequency identification ( RFID ) टेकनीक पे FASTag काम करता है. जो आपने FASTag है वही आपके Paytm FASTag बैंक के Wallet में लिंक किया जायेगा। इसलिए आप लोग Paytm FASTag के Wallet से ही टोल प्लाजा फीस की भुगतान के लिए Paytm FASTag के Wallet में मिनिमम (150+) पैसा होना चाहिए।
Step 1 : आपको पहले पेटीएम की आप को डाऊनलोड करना है अपने एंड्राइड मोबाइल में और या फिर आप पेटम की official वेबसाइट https://paytm.com पे जाना है । अपने बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसी मोबाइल नंबर और पासवर्ड की से Paytm Account में लॉग-इन है ।
Step 2 : आप Paytm के होम पेज में ‘More’ पर जाना है । और ड्रॉप डाउन मेनू में आपको ‘फास्टैग’ ऑप्शन होगा वही पे आप क्लिक करे और आगे बढ़ें.
Step 3 : और आपके सामने ‘पेटीएम फास्टैग’ पेज खुल जाएगा. उसमे ही आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर Ex.(GJ20AHXXXX ) लिखना है और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC BOOK) दोनो तरफ से फोटो को अपलोड करना RC BOOK की फोटो को 2 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
Step 4 : और आपको फास्टैग खरीदना है तो आप Buy for Rs 400′ पर क्लिक करना है ।
Step 5 : Paytm Log In के समय आपने जो भी एड्रेस डाला होगा वही एड्रेस पे FAStag को कूरियर में भेज दिया जाएगा. आप सही से चेक करें कि आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट बिल्कुल रेडी है ।
कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ( RC BOOK ) अपनी पहचान और एड्रेस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड Document का verification हो जाने के बाद आपको Paytm FASTag आपके Address पे 8-10 दिन में कूरियर में भेज दिया जायेगा Paytm FASTag Registration कैसे करे
Paytm FAStag की कीमत : बिलकुल फ्री
Paytm FAStag सिक्योरिटी डिपॉजिट : 250 रुपये
Paytm FASTag मिनिमम बैलेंस अकाउंट में : 150 रुपये
आपको अपने Paytm wallet में पैसे add करना होगा । इसके बाद अपने FASTag की Paytm wallet से अपने आप एक जो टोल प्लाजा का पेमेंट होगा वो कट जाएगी ( आपको Paytm FASTag में कोई अलग रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा है ).हमको वही ध्यान रखना है कि Paytm wallet में पैसा add करने बाद 20 मिनट बाद ही आप टोल भुगतान के लिए फास्टैग का इस्तेमाल करना हैं।
Paytm वेबसाइट के अनुसार, इस साल में 2019-20 में NHAI ( National Highways Authority of India ) सभी टोल प्लाजा पर किए गए सभी टोल ट्रांजेक्शन पर 2.5 कैशबैक दिया जायेगा. किसी खास महीने के लिए कैशबैक पैसो को आपके Paytm FAStag में लिंक wallet में अगले महीने के अंत तक जमा हो जायेगा । Paytm FASTag Registration कैसे करे
आप लोगो को Paytm FASTag के बारे में जायदा Information चाहिए तो आप के Customer Number 1800-102-6480 पर कॉल कर सकते हैं.
How To Update KYC in Fastag :आजकल डिजिटल लेन-देन के बढ़ते हुए उपयोग के साथ,…
Jaisalmer Tubewell News जैसलमेर में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान हुआ जमीन का धंसना हाइलाइट्स सोशल…
IDFC Bank FASTag ब्लॉक हो गया है? IDFC Bank FASTag Blacklist , जो भारत में…
FASTag ब्लैकलिस्ट क्यों होता है? How to remove FASTag from a blacklist : FASTag (भारत…
Vishal Mega Mart IPO का प्राइस बैंड तय, चेक करें Vishal Mega Mart IPO :…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 अल्लू…