Aadhar Card क्या होता है हिंदी में जानकारी

Pankajkumar

Aadhar Card की हिंदी में जानकारी

दोस्तों Aadhar Card क्या होता है,और Aadhar Card कैसे बनाते है और Aadhar Card की क्या क्या जरूरते होती है,आज आपको Aadhar Card की हिंदी में जानकारी मिलेगी  

 

Aadhar Card क्या होता है ? हिंदी में जानकारी कभी भी हमारा सरकारी काम होता है सबसे पहले हम लोगो को Identity Proof की जरुरत होती है, और हम लोग Identity Proof के लिए हमारा Voter Id Card, Driving license, और pan Card ये सभी Documents Identity Proof के लिए देना जरुरी होता है

 

जैसे की यह हमारा सरकारी काम होता है

  • Bank हमारा नया Account खोलवाना है,
  • Mobile के लिए नया SIM CARD,
  • Government Competitive Exam केलिए Form fill up करना,

हम जब Online Hotel Booking, Flight Ticket, Booking, Railway Ticket Booking करते है वही पे हम लोगो को Identity Proof के तोर पे कुछ ना कुछ Documents देना जरुरी होता है

Aadhar Card क्या होता है ? Aadhar Card की हिंदी में जानकारी हम सभी लोगो के पास एक Identity Proof रखना बहोत ही जरुरी है फिर आपका कोई भी सरकारी काम हो या फिर अपना Personal काम या फिर Government Competitive Exam के लिए Form fill up करना है, तो और होटल का रूम बुकिंग करना है तो भी एक Identity Proof देना पड़ता है

 

Voter Id Card, Driving license, और pan Card में उन सभी Documents में कोई एक नागरिक का Name और घर Address होता है, इसकी वजह से ये सभी Documents अपनी Identity Proof तोर पे दे सकतेहै |

 

Voter Id Card, Driving license, और Pan Card ये सभी Document के आलावा एक और महत्वपूर्ण Document है,आप इस महत्वपूर्ण Document को को ईभी Government Competitive Exam Form में Use कर सकते है, अगर आपको अपने City से कोई और शहर में जाना हुआ तो यह सभी Documents को छोड़कर ये एक महत्वपूर्ण Documents साथ में है.

अपनी Identity Proof पे आप आसानी से सफर कर सकते है, और ये Card India में हर नागरिक पास होता है और मुश्किल के समय आपको बहोत Helpful रहेगा और आपको बहोत काम आता है |यह Card है,वो है Aadhar Card तो दोस्तों आज आप सभी लोगो इस Articles में Aadhar Card क्या होता है ?इस की बारे में आपको हिंदी में जानकारी दूंगा |

 

Aadhar Card क्या होता है (Aadhar Card In Hindi Information)

 

aadhar card kya hota hai हिंदी में जानकारी

भारत सरकार के द्वारा भारतीय नागरिक के लिए एक नयी योजना अमल में जारी किया है जो एक भारतीय नागरिक है ऐसा सभी को एक पहचान मिलेगी,आधारकार्ड एक विशिष्ट पहचान संख्या (unique identification number) है जो हम भारतीय नागरिक identification होता है |

और इस योजना को Successfully बनाने के लिए भारत सरकारने Unique Identification Authority of India (UIDAI )को सभी जिम्मेवारी दी गई है, (UIDAI) का काम है की भारतीय नागरिक का एक Aadhar Number और Identification बनाना है |

आधार कार्ड में 12 अंको का एक Unique Identification Number होता है यह हर भारतीय नागरिक का अलग अलग अंक होता है,भले ही वो बड़ा है या छोटा है,आधार कार्ड में 12 अंको का एक Unique Identification Number होता है यह हर भारतीय नागरिक का अलग अलग अंक होता है, भले ही वो बड़ा है या छोटा है सभी लोगो का आधार कार्ड बनता है और अपने Family में जितने भी नागरिक है उन सभी का Aadhar Card होना चाहिए,

 

आधार कार्ड में आप लोगो को पूरी जानकारी तो दोस्तों आधार कार्ड में अपनी सभी जानकारी होती है जैसे की

 

  • अपना नाम
  • घर का Address
  • अपना फोटो (Photo)
  • अपनी सभी उंगलियों छाप(Finger Print Scanning)
  • अपनी आंख की पुतली का स्कैनिंग (Retina Scanning)

 

ऐसी सभी जानकारी लिया जाती है, और जो आधार कार्ड बनेगा उस12 अंको में सभी जानकारी रहेगी |

 

आधार कार्ड कैसे बनाते है

 

दोस्तों अगर आपने और आपकी Family में से किसी का आधार कार्ड नहीं बनवाया है आप लोगो को आधार कार्ड बनवाना है तो आप लोगो को थोड़ी Basic बातो का ध्यान रखना बहोत जरुरी है |

भारत सरकार ने Aadhar card Enrolment Center के लिए अभी अभी Government Sector  की Office में आधार कार्ड बनवाने का Permission दे दिया है जैसे की  Indian Post, SBI बैंक और Mamlatdar Office में Aadhar card Enrolment Center होता है,

  • तो दोस्तों आपके घर से जो भी पास में होता है उस Aadhar Card Enrolment Center पे जाना है तो दोस्तों आपको वाहपे अगर बहोत भीड़ होगी तो आपको एक Token Number मिलेगा और आपकी बारी आएगी तो आपको बुलाया जायेगा |
  • आपकी जब बारी आएगी तो Verification के आपको ऑफिस में जाना है ।
  • Enrolment center में जो भी Documents जरुरत होगा वो आपको देना है और कौन कौन Documents चाहिए अब निचे उसके बारे में जानकारी मिलेगा
  • सबसे पहले Enrolment center में अपना फोटो (Photo) लिया जायेगा और अपनी सभी उंगलियों छाप (Finger Print Scanning) देना होगा और अपनी आंख की पुतली का स्कैनिंग (Retina Scanning) होगा |
  • आपने जो Enrolment center में Photo, Finger Print Scanning, Retina Scanning किया है उसकी वजह से आधार कार्ड Admin को आधार कार्ड में आपकी Details भरने में बहोत आसान रहेगी ।
  • दोस्तों लेकिन आपको अपनी Adhar Card की Application Details को Check कर लेना है, आपकी Surname, आपका नाम, आपके पिताजी नाम उम्र, जन्मतिथि और सबसे जरुरी आपका Mobile Number और उसकी वजह से आपके आधार कार्ड गलती ना हो जाये ।
  • Aadhar Card Enrolment center में सब कुछ Verification होने के बाद आपको एक Acknowledgment Receipt मिलेगा उसकी वजह से आपका आधार कार्ड Online Download होता है |
  • दोस्तों आपको २०-२५ दिन के भीतर आपके दिए हुए Address पे आपके घर आधार कार्ड आ जायेगा |
  • दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड २०-२५ दिनों के भीतर नहीं आता तो आपको गभराने की जरुरत नहीं आप आधार कार्ड Online भी Download कर सकते है

———————————————————————————————————————-

  • आधार कार्ड Online Download कैसे करे

———————————————————————————————————————-

आपके आधार कार्ड में क्या क्या Details होती है ?

 

नागरिक के आधार कार्ड में निम्नलिखित Details शामिल हैं निचे दिए प्रधान की गई

  • व्यक्ति Photo
  • व्यक्ति नाम
  • व्यक्ति की जन्मतिथि
  • आधार संख्या
  • नामांकन संख्या
  • व्यक्ति का पता
  • व्यक्ति का लिंग
  • एक barcode है जो Aadhar card Number को Scan Karne सभी Details आ जाएगी.

 

आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए क्या जरुरी है?

ये आधार कार्ड देशभर में लागु हुआ भारत sarkar ने UIDAI के अंतर्गत योजना एक बहोत बड़ा और महत्वपूर्ण दस्तावेज का निर्माण किया है, इन आधार कार्ड का मतलब है की ये भारत में रहने वाले सभी नागरिक के पास होना जरुरी है और एक UNIQUE IDENTITY आधार कार्ड के रूप में मिलता है, इस आधार कार्ड से Government का सभी कार्य हो सकता है ।

 

AADHAR CARD की हिंदी में जानकारी

दोस्तों आपके पास आधार कार्ड होने से ये बहोत फ़ायदेमंत है आप अपना आधार कार्ड किसी भी जगह आसानी से Use कर सकते है.पहले तो ये बात है की आप कही बहार CITY में गुमने जाते है तो ID PROOF के तोर में लेके जा सकते है

और आपको और ID PROOF लेके जाने की जरुरत नहीं है,सबसे अच्छा और फायदे उन लोगो  को होता है की अपने शहर से दूसरे शहर में अपने काम के लिए घूमते रहते है, और दोस्तों आधार कार्ड ही हम भारतीय नागरिक का जाना जाता है ।

दोस्तों आप अपने आधार कार्ड को Government कार्यो के लिए भी Use कर सकते है,जैसे की Passport बनवाने के लिए ,Bank में Account Open करना, और कोई भी Online Tickets Book करना ये सभी में काम के लिए आधार कार्ड ही काम आता है,

और अपनी IDENTITY के लिए आप आधार कार्ड का नंबर देन है नंबर देने से रुका हुआ काम जल्दी हो जाता है ।

हमारे भारत देश आधार कार्ड आने पे भारत के गरीब लोगो को बहोत सारी सरकारी सहाय मिलती है और भारत सरकार के द्वारा जो भी सरकारी योजना का सभी लाभ मिल सकता है

 

आधार कार्ड बनाने के लिए क्या दस्तावेज जरुरी है ?

दोस्तों अगर आपने आधार कार्ड नहीं बनाया है तो आधार कार्ड बनाने के लिए आपको सभी जरुरी Documents क्या क्या है उसके बारे में जानकारी भी होनी चाहिए आप सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण Documents ये निचे दिए गई है ।

  • जिस भी व्यक्ति का आधार कार्ड बनाना है वही खुद Enrolment Center होना चाहिए.
  • और साथ में Proof Of Address और Proof Of Identity देना होता है

———————————————————————————————————————-

Passport के लिए आवेदन कैसे करे? । हिंदी में जानकारी

———————————————————————————————————————-

 

New Aadhar Card के लिए पहचान प्रमाण दस्तावेज

aadhar card kya hota hai हिंदी में जानकारी

ये सभी Documents में आपकी एक Identity होती है उन सभी Documents में आपका Photo और Name जरुरी है

 

  • PAN card.
  • Either Ration or PDS Photocard.
  • Voter Identification card.
  • Driving license of the applicant.
  • Arms license
  • Job card of NREGS.
  • The license of Arms.
  • Photo Bank ATM card.
  • Photo Credit card.
  • Photo id card of the Pensioner.
  • ECHS Photocard
  • Photo card of the Freedom Fighter.
  • Certificate of Marriage.
  • A photo identification that is issued by a Recognized Educational Institution.
  • Photo identification cards issued by the Government of India.
  • Service photo ID cards that are issued by a PSU.
  • Marriage certificate proof of the marriage of the applicant issued
  • Legally approved name change certificate.
  • ECHS Photocard.

 

Aadhar Card रजिस्ट्रेशन के लिए पता प्रमाण के Documents

 

  • Passbook or Bank Statement.
  • Account statement or passbook of the Post Office.
  • Ration Card.
  • Voter Identification card.
  • Driving license of the applicant.
  • Photo identification cards issued by the Government.
  • PSU issued a Service photo ID card with the address.
  • Previous 3 months’ electricity bill.
  • Water bill as long as it is not more than 3 months old.
  • Previous three months’ landline bill related to the telephone.
  • Receipt showing the Property Tax for the last 3 months.
  • Last three months of’ Credit Card statement.
  • Insurance policy.
  • Photo and a letter with an address signed by the bank on letterhead.
  • Job card of NREGS.
  • Arms license.
  • Pensioner card.
  • Freedom fighter card.
  • Kisan passbook

 

जन्म तिथि Proof के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Certificate of birth.
  • Certificate of SSLC Book.
  • Passport of the applicant
  • PAN Card.
  • Date of birth Certificate on their letterhead issued by either the Mamlatdar
  • Mark sheet which has been issued by any Government Board or University.
  • Pension Payment Order (Central or State).

 

Proofs of Relationship जरुरी Documents

  • PDS Card.
  • Job card of MNREGA.
  • A medical card issued by the State Government,
  • Canteen card of the Army.
  • Pension card.
  • Passport of the applicant.
  • Any family entitlement document issued by any Central or State Government.

 

छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज

छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड भी सभी जारी करने के लिए जरुरी दस्तावेजों सामान है लेकिन छोटे बच्चों के अपने माता-पिता में से एक को बच्चे के आधार कार्ड प्राप्त करने वाले है तो एक आधार कार्ड होना जरुरी है छोटे बच्चों को यानि 5 साल उम्र जाने बाद Finger लिया जाता है, छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड  के लिए इन अभी निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होती है,

  • Proof of residence.
  • Proof of identity.
  • Birth certificate.
  • Aadhaar of any one of the parents

 

Documents प्रमाण के रूप में आधार कार्ड Proof

  • Savings account
  • Credit cards
  • Personal loans
  • Home loans
  • Business loans
  • Fixed deposits

 

दोस्तों हमारी Aadhar Card से जुडी जानकारी अच्छी लगी है Share कीजिये

Leave a Comment