PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare

Pankajkumar

PhonePe Se Fastag Recharge, PhonePe Se Fastag Balance Check, PhonePe Se Fastag recharge in Hindi, PhonePe download, PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare How To Recharge FASTag With PhonePe in Hindi

FasTag recharge from PhonePe : दोस्तों इन आसान से स्टेप फॉलो करके आप तुरंत फोनपे से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है |

दोस्तों PhonePe Se FASTag Recharge करना बहोत आसान तरीका है इस फोनपे की अप्लीकेशन की मदद से आप कुछ ही मिनट में आप अपनी गाड़ी का फास्टैग रिचार्ज कर सकते है और इस फोनपे अप्लीकेशन की मदद से आप और भी बहोत सारे काम कर सकते है जैसे की पोस्टपेड मोबाइल बिल, क्रेडिट कार्ड बिल,बिजली बिल, ब्रांडबैंड बिल, दोस्तों ऐसे आप बहोत सारा काम कर सकते है और दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगे की PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare

FasTag recharge from PhonePe: अपने स्मार्टफ़ोन में ऑनलाइन रिचार्ज बहोत आसानी से कर सकते है. NPCI (National Payments Corporation of India) भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा आप लोग फोनपे एप्लीकेशन मदद से आप बहोत आसान तरीको से PhonePe FASTag Recharge kaise kare ।

जैसे जैसे भारत देश में सभी नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा फास्टैग सिस्टम लागु कर दिया है जैसे की दोस्तों आप अगर नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा से गुजरते है तो आपको फास्टैग वॉलेट से ही आपका टोल राशि का भुगतान हो जाता है और आप बिना रुके बिना समय गवाए आसानी से टोल प्लाजा क्रॉस कर सकते है | 
 

फास्टैग क्या होता है 

दोस्तों टोल प्लाजा पर देखते है तो आपको कॅश का ज्यादा प्रॉब्लम होता है और PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare इस परेशानी का हल अब हमारे भारत सरकार ने निकाल लिया है , राष्ट्रीय हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा हमारे भारत देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की शरुआत कर दिया है इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग भारत देश में सबसे पहले साल 2014 में शुरू किया गया था |

दोस्तों आप सभी को मालूम ही होगा की हमारे भारत देश दिन प्रति दिन डिजिटल की और बहोत तेजी से बढ़ रहा है तो भारत देश में जितने भी नेशनल हाइवे है PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare उन सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग सम्पूर्ण अनिवार्य कर दिया गया है तो आप के पास कार है और आप  यात्रा के लिए निकले है और नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा आता है तो आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं होता है तो आपको दुगना टोल राशि भुगतान करना होगा |

जैसे-जैसे भारत सरकार एक डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही है, तो टोल प्लाजा पैसा का भुगतान करने के लिए FASTag के उपयोग को नियमित किया गया है। हालाँकि, इस त्वरित गतिमान RFID आधारित प्रक्रिया के साथ FASTag वॉलेट में पैसे से भरा रखने की परेशानी आती है। चूंकि FASTag टोल भुगतान करने का एक अपेक्षाकृत नया तरीका है, इसलिए लोग अक्सर यह पूछते रहे हैं कि FASTag की जांच कैसे करते है, और फास्टैग में रिचार्ज कैसे करे और फास्टैग में बॅलेन्स कैसे चेक करते है |
 

PhonePe डाउनलोड कैसे करे

दोस्तों फोनपे डाउनलोड करने के लिए Download पे क्लिक करे और निचे दिए हुए हमारे स्टेप फॉलो करे –

  • अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोरे खोले
  • सर्च बॉक्स में PhonePe लिखिए
  • फोनपे ऍप पे क्लिक करे
  • फोनपे इनस्टॉल पर क्लिक करे
  • इनस्टॉल होने के बाद ओपन करे
  • फिर उसको अपने बैंक रजिस्टर नंबर से लॉगिन कर लेना है
PhonePe डाउनलोड करने के लिए Download पे क्लिक करे

PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare

PhonePe se FASTag Recharge Kaise Kare

दोस्तों निचे दिए स्टेप्स फॉलो कीजिए

  • अपने स्मार्टफोन में फोनपे खोलना है,
  • फोनपे के डेशबोर्ड में रिचार्ज और बिल पे में See All पे क्लिक करे
  • फिर FASTag Recharge पे क्लिक करे
  • आप के पास जिस भी बैंक का फास्टैग है वो बैंक सेलेक्ट कीजिये

 

PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare

 

  • अपना व्हीकल नंबर लिखिए कीजिये
  • कन्फर्म पे क्लिक करे और फिर रिचार्ज अमाउंट एंटर करे
  • आपके जो भी बैंक अकाउंट है वो सेलेक्ट करे और रिचार्ज पे क्लिक करे
  • अपना UPI पासवर्ड डाले
  • आप अपना UPI पासवर्ड डालने के बाद आपका फास्टैग रिचार्ज हो जायेगा
  • आप चाहे 500 Rs से लेके 5000 तक से अधिक फास्टैग में रिचार्ज कर सकते है,

 

PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare

 

जैसे की दोस्तों १५ दिसंबर २०१९ से नेशनल हाईवे पर सभी टोल प्लाजा पे फास्टैग अनिवार्य हो गया है, PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare तो दोस्तों आप सभी को अपनी हर Vehicle पे फास्टैग लगवाना बहोत जरुरी है दोस्तों आप फोनपे App मदद से आप दो तारीखों से अपने कोई भी बैंक फास्टैग हो आप आसानी से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है

जैसे की दोस्तों ऊपर जैसे बताया है की Phonepe FASTag Recharge Kaise Kare दोस्तों फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही आसान है PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare आप अपनी गाड़ी का फास्टैग बहोत आसानी से सकते है,और यह बात भी बता देता हु की आपके पास कोई भी अप्लीकेशन हो चाहे PhonePe, PayTM, Google Pay या Bhim UPI हो दोस्तों आप इन सभी अप्लीकेशन की मदद से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है,

दोस्तों आप अगर UPI से कोई भी फास्टैग रिचार्ज करते है तो आपको मालूम होना चाहिए की जो हम फास्टैग रिचार्ज करते है वो कोनसी बैंक ने जारी किया है, फिर हम किसी भी अप्लीकेशन से UPI से अपनी गाड़ी का फास्टैग रिचार्ज कर सकते है,

 

फास्टैग की वैलिडिटी कितनी होती है

जैसे की फास्टैग जारी होने के तारीख से अगले पांच साल तक इस की वैधता होती है,PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare अगर आपके कोई रिचार्ज की वैधता नहीं होती है यानि की आपने लम्बे समय तक कोई टोल प्लाजा क्रॉस नहीं किया तो यह फास्टैग रिचार्ज वैधता तक वैध रहेगा,

जब तक हमे मालूल है की फास्टैग की वैलिडिटी अनलिमिटेड होती है, PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare आप अपनी गाड़ी पर फास्टैग तब तक इस्तमाल कर सकते है उसको टोल प्लाजा पर लगे रीडर से रीड किया सके, और आपने अगर अपनी गाड़ी पर एक बार फास्टैग लगवाने के बाद उखाड़ दिया और फिर से चिपकाया है तो वो फास्टैग डेमेज हो जाता है,

फास्टैग के फायदे क्या है ( Benefits of FasTag)

दोस्तों सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा में टोल राशि कॅश देते है तो बहोत ही समस्या का सामान करना होता है लेकिन जब से फास्टैग आया है तो आपको लम्बी लेन में खड़ा नहीं रहना पड़ता है, 

टोल प्लाजा में लगने वाली राशि का भुगतान फास्टैग वॉलेट से हो जाता है, PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare आपको आपके फास्टैग वॉलेट में पर्याप्त राशि रखना होगा,ताकि बिना कोई रोक टोक से टोल प्लाजा क्रॉस कर सकते है,और फास्टैग की वजह से आपके समय की बचत साथ -साथ आपके पेट्रोल-डीज़ल की बचत होती है,

FASTag से टोल राशि का भुगतान कैसे होगा

अगर आपने अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगवाया है तो आप बिना कोई रोक टोक से टोल प्लाजा क्रॉस हो जायेंगे, जैसे आप टोल प्लाजा की लेन में इंटर होते होते है, PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare तो आपके गाड़ी के कांच पे लगे हुआ RFID फास्टैग को टोल प्लाजा में लगे रीडर आपके फास्टैग को स्कैन कर लेगा और आपके फास्टैग वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस होगा तो टोल प्लाजा बैरियर खुल जायेगा.

आपके फास्टैग से टोल प्लाजा में लगने वाली राशि का भुगतान फास्टैग से हो जाता है, PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare और टोल क्रॉस होने के बाद ५-१० मिनट में आपके फास्टैग के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर फास्टैग टोल ट्रांसक्शन का मेसेज आ जायेगा,

 

फोनपे में  UPI आईडी से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

  • सबसे पहली बात की आपके मोबाइल में फोनपे अप्लीकेशन होनी चिहिए 
  • फोनपे खोलने के बाद आपको “Transfer money” के ऑप्शन में सबसे पहला जो “To contact” है,
  • “To Contact” पे जाना है फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा 
  • “Contact” और “BHIM UPI ID” तो आपको “BHIM UPI ID” Select करना है
  • BHIM UPI ID सेलेक्ट करने के बाद आपको निचे एक ऑप्शन मिलगा 
  • ADD BHIM UPI ID और फिर आपको ADD BHIM UPI ID पे जाना है
  • फिर आपको अपनी BHIM UPI ID डालना है
  • BHIM UPI ID डालने के बाद आपको “VERIFY BHIM UPI ID” करना है

netc.GJ17AM3941@bank name

VERIFY BHIM UPI ID के बाद फिर आपको Nackname में फास्टैग रिचार्ज लिख देना है | फिर कन्फर्म पे क्लिक करके आप अपने बैंक अकाउंट से फास्टैग ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है ,

FASTag Recharge UPI ID handle List:-  Download Click Here 

 

फोनपे फास्टैग रिचार्ज जुड़े FAQ

फोनपे से कितने बैंक से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है

PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare दोस्तों आप फोनपे एप्लीकेशन मदद से आप अपने व्हीकल का फास्टैग ऑनलाइन रिचार्ज बहोत आसानी से कर सकते है,दोस्तों फोनपे के फास्टैग रिचार्ज के ऑप्शन में आपको अभी के टाइम में 14 बैंक की फास्टैग रिचार्ज करने की सुविधा दी जा रही है,

  1. Airtel Payment Bank
  2. Bank Of Baroda
  3. City Union Bank Ltd
  4. Equitas Small Finance Bank
  5. HDFC Bank
  6. ICICI Bank
  7. IDFC Bank
  8. Indusind Bank
  9. Karur Vysya Bank
  10. Kotak Mahindra Bank
  11. Punjab National Bank
  12. RBL Bank
  13. South Indian Bank
  14. State bank Of India ( Min Rs.250 recharge )

दोस्तों आपको ऊपर 14 Bank का नाम दिया उसमे आपके व्हीकल पे कोनसी बैंक का फास्टैग लगा है वो पहले देखना है

1. PhonePe से कितने तरीके से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है ?

UPI,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोनपे वॉलेट से PhonePe से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है,

2. मैं अपना FASTag कैसे रिचार्ज करूं?

PhonePe, Google Pay, Paytm और यूजर बैंक पोर्टल से भी कर सकते है,

3. क्या हम किसी भी बैंक खाते से FASTag रिचार्ज कर सकते हैं?

अपने बैंक के माध्यम से रिचार्ज करना: लगभग 23 बैंक आपको FASTag के लिए आवेदन करने और रिचार्ज करने की अनुमति देते हैं। आपके बैंक की वेबसाइट पर एक FASTag आइकन होगा जिससे आप आवेदन कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं। यह विकल्प सभी बैंकिंग ऐप जैसे आपके एचडीएफसी पेज़ैप ऐप, एसबीआई योनो ऐप आदि पर भी उपलब्ध है।

4. मैं अपना PhonePe मैं फास्टैग बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

PhonePe में आप ICICI बैंक, Paytm बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक फास्टैग का बैलेंस देख सकते है और यदि आप एक प्रीपेड FASTag ग्राहक हैं और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रीपेड वॉलेट के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत किया है, तो आप टोल-फ्री नंबर: +91-8884333331 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं।

5. मेरे फास्टैग का स्टेटस कैसे चेक करें ( Active / UnActive )

प्ले स्टोर से “MY FASTag” अप्लीकेशन डाउनलोड करले

6. मैं Blacklisted FASTag को कैसे अनब्लॉक कर सकता हूँ?

ब्लैक लिस्टेड FASTag को सक्रिय करने के लिए, कृपया FASTag को जल्द से जल्द रिचार्ज करें। यदि समस्या अभी भी बनी रहती है, तो ब्लैकलिस्टिंग के कारण को समझने के लिए कृपया अपने बैंक कस्टमर केयर नंबर टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें।

 

PhonePe Se FASTag Recharge के अंतिम शब्द

दोस्तों मेने मेरे अनुभव से यह आर्टिकल लिखा है, आज आप इस तरह जानकारी मिली की  PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare अगर आपका कोई सुझाव या PhonePe Se FASTag Recharge के सभदित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट्स कर सकते है

दोस्तों यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसी आर्टिकल के कारन से कुछ ना कुछ तो सीखने मिला होगा तो आप भी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे.

1 thought on “PhonePe FASTag Recharge Kaise Kare”

Leave a Comment