बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा कैसे निकाले

Pankajkumar

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा कैसे निकाले

आप अगर बिना एटीएम कार्ड के मुसाफरी कर रहे है तो कोई चिंता की बात नहीं है और आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा कैसे निकाले (How To Withdraw Money Without Atm card) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको देने वाले है | इस की मदद से आप कोई भी समय एटीएम मशीन  पैसे से Withdraw आसानी से कर सकते है |

आज के इस डिजिटल टेक्नोलॉजी के समय में हर काम संभव हो जा रहा है अगर आपने पहले कभी ऐसा सोचा नहीं होगा की बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा निकाल सकते है |

 

हम भी लास्ट ५ महीना से बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकालते है | और आप लोगो के साथ आज हमारा अनुभव शेयर करने वाले है | आप भी इस प्रक्रिया को जरूर से इस्तमाल करे |

दोस्तों आज के इस डिजिटल इंडिया में आमतौर पर सभी लोग आसानी से एटीएम कार्ड का इस्तमाल करके बड़ी आसानी से एटीएम मशीन से पैसा निकल सकते है | लेकिन दोस्तों हमारे साथ भी कभी ऐसा होता है और हम कही बाजार में कुछ शॉपिंग करने गए है,

हम पैसा निकलने के लिए एटीएम मशीन के पास पहुँचते है तो हम लोगो को पता चलता है की हमारा एटीएम कार्ड ही अपने घर पर भूल गए है | और हमे एटीएम कार्ड लेने के लिए वापस घर जाना पड़ता है |

बिना एटीएम कार्ड से पैसा निकलना

पहले के समय में आप जानते है की पैसे निकलने में बैंक की ब्रांच में जाकर 1-2 घंटे लेन में खड़ा रहना पड़ता था | लेकिन हमारा देश जैसे जैसे डिजिटल इंडिया की और आगे बढ़ता जा रहा है वैसे यह ही सिस्टम में भी बदलाव होता जा रहा है |

जैसे बैंको में सिस्टम बदलाव हुआ तो नेट बैंकिग और एटीएम कार्ड जैसी बैंकिंग बहोत सारी सुविधा उपलब्ध होने लगी है | बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा कैसे निकाले  जैसे की आप लोग कही बहार लम्बे सफर के लिए निकले है तो आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकलना मुश्किल हो जाता है | लेकिन आज के समय में सब संभव होता है क्युकी की बैंक दे रही है की बिना एटीएम कार्ड से पैसा कैसे निकालने की सेवाएं |

बहोत सारे ऐसे भी लोग होते है की अपना एटीएम कार्ड हमेशा साथ लेकर नहीं ले जाते है | क्योकि ऐसा डर भी रहता है की कही गुम हो गया और कही पे जेब में से गिर गया तो ऐसा खतरा बना रहता है | अगर आपका एटीएम कही गिर गया या फिर कही पे गुम हो गया तो आपके बीएन एटीएम कार्ड से पैसा निकलना बहोत मुश्किल हो जाता है |

सबसे पहले यह बात आती है की कही गुम हो गया तो ATM कार्ड को ब्लॉक करवाना जरुरी होता है | और जब आप नई एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते है | 1 2 महीने के बाद आता है | लेकिन दोस्तों आज के समय में हर कोई व्यक्ति के पास स्मार्टफोन जरूर होता है | और आप अपने स्मार्टफोन के मदद से बिना एटीएम कार्ड से आप एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है |

बिना एटीएम कार्ड से पैसा निकालना जानिए तरीका 

बिना एटीएम कार्ड से पैसा निकालना तरीका का को इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले आपको आप का जो बैंक है उसमे अकाउंट रजिट्रेशन करना होगा उसको हम नेट बैंकिंग की सुविधा भी कह सकते है |

आप जब बैंक में नेट बैंकिंग रेजिट्रेशन होगा तब आपको बैंक की तरफ से Mpin दिया जायेगा वो 4 अंको का होगा यानि की Mpin का पासवर्ड भी आप कह सकते है | जिसको हम Mobile Personal Identification नंबर से भी जान सकते है उसका इस्तमाल ATM PIN की तरह ही किया जाता है |

जानिए पहला तरीका Yono SBI

दोस्तों आप SBI Yono का नाम तो सुना होगा अगर आपको नहीं मालूम तो की बिना एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन से पैसा कैसे निकले तो चलिए जानते है की yono sbi से पैसा कैसे निकले जाते है |

SBI में बिना ATM के पैसे कैसे निकाले – Yono Cash

SBI में बिना एटीएम कार्ड से पैसा निकल सकते है Yono cash इस में रिप्रेसेंट करता है अगर आप SBI के एटीएम पे गए होंगे तो आपको Yono Point जरूर लिखा देखने मिलेगा |बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा कैसे निकाले  इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है,

तो आपको सबसे पहले Yono aap में Account रेजिट्रेशन करवाना होगा अगर आपके पास SBI इंटरनेट बैंकिंग Activate है, तो आप उन्ही यूजर ईडी और पासवर्ड से Yono app में लॉगिन कर सकते है |

जब आप यूजर ईडी और पासवर्ड से Yono app में लॉगिन करते है तो आपको एक 6 Digit का Mpin बनाना पड़ेगा फिर आप जब भी Yono App को ओपन करेंगे तो Mpin डाल कर ओपन कर सकते है

दोस्तों अगर आपके SBI बैंक का नेट बेकिंग अकाउंट नहीं है तो आप  गभरने की जरुरत नहीं है बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा कैसे निकाले  आप अपने घर बैठे बैठे यह SBI बैंक का नेट बेकिंग अकाउंट बना सकते है |

SBI Internet Banking apply: – Onlinesbi.com

Blogging से पैसा कैसे कमाए

अगर आपको SBI बैंक का नेट बेकिंग अकाउंट Activate करना है तो आपके SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी होता है और आपके पास SBI डेबिट कार्ड भी होना जरूर होना चाहिए |

Step:-1

Yono application को खोलने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलगा Mpin और User id आप अपने SBI अकाउंट Mpin या User id से लॉगिन कर लेना है |

आपने जो भी SBI अकॉउंट में यूजर नाम और पासवर्ड बनाया है उसीसे लॉगिन करन है | बिना एटीएम कार्ड से एटीएम मशीने से पैसा निकलने

Step 2

आप अगर mpin डालेंगे तो निचे दिया गए फोटो में ऐसा इंटरफ़ेस आ जायेगा आपको यहाँ पे बहोत सारे ऑप्शन मिलगा लेकिन आपको बिना एटीएम कार्ड से पैसा निकलना इसलिए आपको Yono cash पे क्लिक करना है |

Step 3

Yono Cash पे क्लिक करने बाद आप दूसरे पेज पे आ जायेंगे उस पे आपको Yono cash में ATM, Merchant POS, Customer Service Points (CSP) और लास्ट ऑप्शन में Cordless shopping का ऑप्शन मिल जायेगा | उसमे आपको Yono cash में ATM का ऑप्शन पे क्लिक करना है |

Step 4

यहाँ पे आपको Yono Cash की मदद से आप एक बार में 10000 रुपये तक निकले जाते है और एक दिन में 20000 रुपये तक निकले जाते है | यहाँ पर आपको आप Amount लिखे

Step 5

यहाँ पर आपको एक पिन बनाना है जैसे ATM कार्ड में 4 digit होता है, ऐसा इसमें आपको 6 Digit का एक पिन डालना है यह Pin Temporary होगा आप एटीएम में Cash Amount डालने के बाद यह पिन आपको डालना पड़ेगा |

Step 6

यहाँ पे Review आएगा उसमे आपको Account Number, Delivery Channel, Amount और Yono Cash Pin यह सभी आपने details आपने सही भरी है, तो आप निचे Agree Terms & Conditions पे टिक मार्क करके Conform कर देना है |

Step 7

Conform करने के बाद आपको Yono की निचे दिए गई फोटो की तरह Thank You For Using Yono cash service इसमें आपको थोड़ो details मिल जाएगी की आप अपने Nearest एटीएम में जाकर आप इस services का इस्माल कर सकते है

आपके बैंक में Registered मोबाइल पे एक OTP Massage आया होगा वो सिर्फ 4 hours तक मान्य रहेगा |  

बिना एटीएम कार्ड से एटीएम मशीने से पैसा निकलने का प्रोसेस 

Step 1

सबसे पहले आप एटीएम मशीन के पास जायेंगे तो आपको SBI YONO Cash का ऑप्शन मिल जायेगा | उस आप को क्लिक करना है |

Step 2

YONO Cash क्लिक करने बाद आपको यह पे लिखा आएगा की Enter Yono Cash Transaction Number Received through SMS यानि की आपके Registered मोबाइल पे एक OTP Massage आया वो डालना है | फिर आपको conform कर देना है |

Step 3

यह पर आपने Yono App में पहले जितना अमाउंट डाला है वो अमाउंट यहाँ डालना है और Press If Yes पे आपको क्लिक कर देना है |

Step 4

फिर आपको यहाँ पर आपने जो yono app में 6 digit का Temporary पिन बनाया था वो यहाँ पर डालना है | यह पर आपको Transaction Is Successful का Massage दिखाई देगा यानि की आप बिना एटीएम कार्ड से पैसा निकल सकते है

Step 5

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप सभी यह ब्लॉगपोस्ट अच्छा लगा होगा और यह बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन पैसा कैसे निकाले यह Yono app तरफ से बहोत अच्छी सर्विस है | इस में आपको पहले बताया है की आप कार्ड गुम हो जाता है तब भी आपको गभरने की जरुरत नहीं है | हमने ही Step to Step तरीका बताया है | आप मुसीबत में यह तरीका इस्तमाल किया जाता है

इसमें आपको फ्रॉड होने चांस बहोत काम रहता है क्युकी यह Pin SMS यह आप एक ही बार Transaction करने लिए इस्तमाल कर सकते है |

Leave a Comment