दोस्तों स्वागत है हमारे Blog में, दोस्तों भारत सरकार के नियम मुजब आपको आपका Aadhar Card Se Bank Link करवा लेना बहोत जरुरी है । और आपका Account Block भी हो सकता है अगर आपने आपका आधार कार्ड Bank में जमा नहीं करवाया है या फिर Link नहीं करवाया तो । और आपका कोई भी काम होतो नहीं हो पायेगा दोस्तों Aadhar Card से भारत सरकार की बहोत सारी Scheme में आधार कार्ड बहोत जरुरी होता है ।
दोस्तों आज इस हमारे Blog से माद्यम से आपको सभी लोगो सीधी और सरल भाषा में Aadhar Card Bank से Link कैसे करना है । आप अपने Bank Account से अपना Aadhar Card Offline और Online से भी कर सकते है ।
जरूर पढ़िए
Adhar Card Bank से Offline कैसे जोड़े
दोस्तों आप Net Banking का use नहीं करते है तो आप अपनी नजदीकी Branch में जा कर Document submit करके Link करवा सकते है । आपको Documents में Aadhar Card Xerox , Bank Passbook देना है । और आप अपने Android mobile से भी कर सकते है जैसे की अगर आपके पास State Bank Of India का Account है तो आप एक SMS से भी कर सकते है । और आपके Registered Mobile Number से आप SMS में निचे मुजबT Type करना है ।
- UID<space>Aadhar Number<space>Account Number लिखना है |
- For Example :- UID 27628095XXXX 3283196XXXX
SMS To 567676 पे Send कर देना है । और आपके Bank account में आपका Aadhar card link हो जायेगा । दोस्तों आपने कोई गलत यानि की Bank के Account में Registered Mobile Number से SMS करना है । और आपके City में ATM से भी आप Aadhar card bank से लिंक कर सकते है ।
दोसतो आप Yono app की मदद से भी Aadhar card Bank Account में Link करवा सकते है ।
yono Application Follow to process
- Yono Internet banking में Log In करना है । आपका User Id और Password डालना है ।
- Login होने के बाद आपको Service Request Option पे जाना है उसके बाद आपको Aadhar पे click करे।
- अब आपको Aadhar Linking पे Click करना है । फिर आपको आपका Profile Password डालना है ।
- फिर आपको इधर आपको आपका OTP Based और Demographic Authentication का Option है
- अब आपको OTP Option select करना है और आपका आधार पे OTP आ जायेगा और आप Update कर सकते है ।
Aadhar Card Bank से Online कैसे जोड़े
Aadhar Card Bank से Link कैसे करना है दोस्तों ऊपर के Articles में आपको Ofline Aadhar Card bank Account में कैसे जोड़े वो समझाया और इस में आपको Online समजाये की ऑनलाइन कैसे करते है । दोस्तों आप Aadhar card को Mobile Application से भी जोड़ सकते है ।और आपको इस articles में बताने वाला हु की Mobile Application से कैसे जोड़ पाएंगे ।
- यह Application को भारत सरकार से Unique Identification Authority of India से जारी किया गया है ।
-
पहले तो आपको Play Store में से “mAadhar App” Download करना है ।
- इसके बाद आपको mAadhar Open करना है । और आपको बहोत सारे Option मिल जायेगा ।
- आपको mAadhar में निचे Page को Scroll करना है ।
- और निचे आपको “Service, My Aadhaar, Enrolment Center और more” ये सब Option मिलगा |
- आपको My Aadhaar पे जाना है । फिर आपको उधर बहोत सारे option मिल जायेगा ।
- Aadhaar linking / Bank Status पे जा ना है और Aadhar number और पे एक SMS आएगा OTP और आप OPT डाल के आधार का Status और Link करना है तो वो भी कर सकते है ।
Note :- दोस्तों mAdhar Update होती रहती है तो अगर इसमें आपको Option नहीं मिलता है तो आप Net Banking, ATM, Branch में जाकर भी Link करवा सकते है ।
2 thoughts on “Aadhar Card Bank से Link कैसे करना है ?”