Categories: Technology

Digilocker में Documents Upload कैसे करे

Digilocker में Documents Upload की जानकारी

 

दोस्तों आप सभी हमारे www.Digitalideas in Blog में स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको एक बहोत अच्छी जानकारी देने जा रहे है Digilocker में Documents Upload कैसे करे

दोस्तों Digilocker के बारे में आप लोगों को पता ही होगा. Digilocker को Department of Electronics and Information Technology (DeitY) July 2015 में लॉन्च किया गया था Digilocker में Documents Upload कैसे करे और Digilocker में रखा और Documents उतना ही मान होता जितना कि आपका Original Documents बनाने होता है कई बार हमें अपनी अपनी गाड़ी की RC Book और Driving license घर पर भूल जाते हैं

अगर कोई और Documents तो हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है Digilocker में Documents Upload कैसे करे ऐसे में यहाँ पर रखा है कोई भी Documents आप दिखा सकते हैं और उस टाइम पर आपका जो Documents है उतना ही मान होगा जितना कि आपका Original Documents मारने होता में आपको बताने वाला Step By Step किस तरह से आप अपने Digilocker में Documents Upload कैसे करे और  Download कर सकते हैं .

 

 

Digilocker में Documents Upload कैसे करे

भारत सरकार ने जुलाई 2015 को DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) सुविधा शुरू किया था । हम अपना  पैन कार्डपासपोर्टमार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र जैसे अनेक अपने जरुरी दस्तावेजों को डिजिटल रूप से सेव करने में बहोत मदद करता है और हमारा Important Documents Save करने के लिए भारत सरकार ने  DigiLocker सुविधा शुरू की गई है ।

 DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) एक तरह का डाक्यूमेंट्स के लिए सबसे अच्छा वर्चुअल लॉकर हैइसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  ने july 2015 में launch किया गया था। Digital India अभियान के तहत डिजीलॉकर का बहोत बड़ा योगदान हो सकता है डिजिटल लॉकर क्या हैं

Digital India के अभियान अंतर्गत ये शुरू किया गया था। DigiLocker का उपयोग आप अपने सारे डॉक्यूरमेंट को अपलोड करने के सेव करने लिए कर सकते है। आपको इस बात की जानकारी तो होगी के आज के समय में आधारकार्ड सुब कुछ हो गया हैदें आप DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) खाता बनाने के लिए सबसे पहले आपले पास Aadhar Card होना जरुरी है । 

Aadhar Card से आप DigiLocker  का खाता बना सकते है हमारे भारत देश के नागरिक अपना Pan Card, Election Card, Passport  साथ अन्य कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र अपलोड या स्टोर कर सकते हैं ।

DigiLocker पे अपना अकाउंट कैसे बनाना है ? डिजिटल लॉकर क्या हैं

  • सबसे पहले आपको गूगल में www digilocker.gov.in टाइप करना है.
  • फिर आपको Right में Sign Up Option मिलेगा.
  • एक खुला होगा वहाँ पे आपको अपना Mobile Number डालना होगा
  • इसके बाद DigiLocker तरफ से आपने डाला हुआ मोबाइल नंबर पे एक OTP भेजेगा इसको डालना है .
  • फिर अपना Username और Password सेट करें.
  • अब आप DigiLocker का उपयोग आसानी से कर सकते हैं.

 

 DigiLocker सबसे बड़ा फायदा क्या है । डिजिटल लॉकर क्या हैं

DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) के जरिये आप लोगो धोका नहीं कर सकता है क्यू की DigiLocker में Uploaded Documents  नकली नहीं होते है, DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) में यह पूरी तरह से अच्छी और क्लीन प्रोसेस है। DigiLocker में Uploaded Documents कभी भी kharab नहीं होगा ।

DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) का एक सबसे बड़ा फायदा वो है कि जो डॉक्यूमेंट DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) में सेव हो गए वो कभी भी ग़ुम नहीं हो सकते है। DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) में  किया हुऐ सेव डाक्यूमेंट्स आप दुनिया के किसी भी जगह पे हो तो भी उसको से इस्तमाल कर सकते है। डिजिटल लॉकर क्या हैं DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) Non-Governmental Organizations में मान्य होता है, क्योंकि डिजी लॉकर भारत सरकार की योजना है।

कभी  Government Office में डॉक्यूमेंट की जरुरत है तो की फोटोकॉपी देने की जरूरत नही है सिर्फ अपने Documents की सॉफ्ट कॉपी Email कर देना होगा ।

डिजिलॉकर कितना सुरक्षित है ? डिजिटल लॉकर क्या हैं

हम आपको बताते हुऐ ख़ुशी होता है की DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) की सुरक्षा (security) बहोत ही High  होती है,(DigiLocker) भी उतना ही हमारा Documents सुरक्षित है, आपको जानकारी देते हुऐ हमारा बैंक में अकाउंट है और उसकी नेट बैंकिंग आईडी (User Id) और पासवर्ड (Password ) बना होता है

आपको जानकारी दें रहर है कि Digilocker में हमें एक यूजर आईडी (user id) और पासवर्ड (password) बनाना पड़ता है। डिजिटल लॉकर क्या हैं उसके बाद DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) हमें अपना Aadhar Card से लिंक करना करना होता है। साथ में हमे अपना Mobile Number भी registered करना पड़ता है। यह सभी प्रॉसेस होने के बाद ही digiLsocker मे अपना अकाउंट (account) बन जायेगा।

 

DigiLocker में डॉक्यूमेंट कैसे save / Upload  करें ? डिजिटल लॉकर क्या हैं

DigiLocker अगर आपको अपने डॉक्यूमेंट जरुरी अपलोड या फिर सेव करना है तो आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से स्कैन करना पड़ेगा । डिजिटल लॉकर क्या हैं सबसे पहले DigiLocker पर Log In करना है । इसके बाद आपको DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) की website में के राइट में Uploaded Documents का Option पर जाना है,और Uploaded Documents क्लिक करना है |

आप अपने डॉक्यूमेंट के बारे में एक फोल्डर बनाना पड़ेगा Uploaded Documents बटन पर क्लिक करके आपको जो भी Documents DigiLocker में अपलोड करना है । डिजिटल लॉकर क्या हैं वो सब डाक्यूमेंट्स सेलेक्ट करना है और आपको वही जानकारी दें कि DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) पर आप अपनी 10th ,12th, Graduation मार्कशीट और साथ में Driving licence  और अधिक डाक्यूमेंट्स स्टोर कर सकते हैं। और आपको ध्यान रहे की आप मिनिमम 50 MB की file PDF  में ही अपलोड करना होगा ।

 

DigiLocker में  से Uploaded Documents किन जगह पे इस्तेमाल कर सकते है

 

 

DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) के डाक्यूमेंट्स जैसे पहले ही आपको ऊपर बताया है डिजिटल लॉकर क्या हैं की आपको इस बात से भी जानकारी करा दें कि हाल ही में केंद्रीय परिवहन  Department ने ट्रैफिक पुलिस को नियम अनुसार जारी करते हुए कहा कि अपना document Inquiry के लिए DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) के Uploaded Documents भी मान्य रहेंगे  

ब Indian Railway  ने भी document inquiry के लिए DigiLocker ( डिजिटल लॉकर ) के डाक्यूमेंट्स को मान्य किया गया है । डिजिटल लॉकर क्या हैं आप ट्रैफिक पुलिसरेल यात्रा के समय में document inquiry के वक्त डिजिलॉकर में  के Uploaded Documents दिखा सकते हैं।

Pankajkumar

Pankaj Kumar Hi, I'm Pankaj Kumar Patel, founder of Digitalidaes.in A blog that provides authentic information regarding blogging, SEO, affiliate marketing, and how to Earn Money Online with blogging.

Recent Posts

How To Update KYC in Fastag​ : KYC अपडेट करने के सबसे आसान स्टेप,KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे अपडेट करें

How To Update KYC in Fastag​ :आजकल डिजिटल लेन-देन के बढ़ते हुए उपयोग के साथ,…

3 months ago

Jaisalmer Tubewell News : जैसलमेर में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान हुआ जमीन का धंसना, इलाके में सनसनी

Jaisalmer Tubewell News जैसलमेर में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान हुआ जमीन का धंसना हाइलाइट्स सोशल…

3 months ago

How to remove FASTag from a blacklist -ICICI FASTag ब्लैकलिस्ट समस्या को हल करने का आसान तरीका

FASTag ब्लैकलिस्ट क्यों होता है? How to remove FASTag from a blacklist  : FASTag (भारत…

4 months ago

Vishal Mega Mart IPO का प्राइस बैंड तय, चेक करें GMP, 11 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ

Vishal Mega Mart IPO का प्राइस बैंड तय, चेक करें Vishal Mega Mart IPO :…

4 months ago